एक कंपनी जो गांजा पीने वालों की कीमत लाखों में आंक रही है.ये बात सुनकर शायद आप हैरान हो गए होंगे मगर ये बात एकदम सच है. जी हां हम बात कर रहे हैं जर्मनी की Cannamedical नाम की एक कंपनी की, जो एक गांजा और नशीले पदार्थ बेचती है .
ये भी देखें: पाकिस्तान में डीजल ₹280 तो पेट्रोल ₹270 के पार, फिर भी दिल्ली से सस्ता कैसे...जानें यहां
असल में ये जर्मन (German) की कंपनी दवा के तौर पर कैनबिस (Cannabis) बेचती है.इसलिए उसे ऐसे प्रोफेशनल स्मोकर्स (Professional Smokers) चाहिए जो गांजा पी कर या सूंघ कर उसकी क्वालिटी बता सकें.इसीलिए कंपनी ने इसके लिए विज्ञापन निकाला है.आपको बता दें कि इस पोस्ट के लिए कंपनी 88 लाख रुपये का सालाना पैकेज दे रही है.जो कि अपने में एक काफी बड़ी रकम है.कंपनी के CEO डेविड हेन्न के मुताबिक वो ऐसे शख्स की तलाश कर रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क के पास के देशों में उत्पादकों की क्वालिटी बता सकें.
और ये जरूरी है कि जो शख्स इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहा है वह 'कैनबिस पेशेंट' हो.व कानूनी तौर पर गांजा पीने के लिए शख्स के पास लाइसेंस भी होना चाहिए.तभी इस नोटिफिकेशन के बाद काफी लोगों ने जॉब के लिए अप्लाई किया है.
ये भी देखें: अंग्रेजी अखबार का दावा, Israel Firm ने दुनियाभर के 30 से ज्यादा चुनावों को किया प्रभावित