जलवायु परिवर्तन का असर पूरी दुनिया में दिख रहा है. पूरी दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से तापमान में इजाफा हुआ है. समुद्र का पानी गर्म हो गया है वहीं अमेरिका से यूरोप तक गर्मी से परेशान है. पश्चिमी देशों में इसकी वजह से गर्मी के लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. खासकर अमेरिका में तो शनिवार को मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने का डरावना अनुमान जारी किया. अमेरिका में इस वक्त कैलिफोर्निया से लेकर टेक्सास तक भीषण गर्मी झेल रहा है. पिछले 16 दिनों से यहां जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भयानक गर्मी का अलर्ट जारी किया है. पूरे दक्षिण-पश्चिम में लू के खतरनाक स्तर पर पहुंचने की चेतावनी जारी की गई है. इतना ही नहीं इस गर्मी का असर यूरोप और जापान में भी लोगों को बुरी तरह झुलसा रहा है.
ये भी पढे:दिल्ली में 3 बच्चों की डूबने से हुई मौत, फुटबॉल खेलने निकले थे घर से
वहीं, भारत में इसके उलट मानसून ने खतरनाक रूप अख्तियार किया है. यहां गर्मी के बाद अब भारी बारिश और खराब मौसम से तकरीबन 90 लोग जान गंवा चुके हैं. राजधानी दिल्ली में ही यमुना नदीं के खतरे के निशान के ऊपर बहने की वजह से बाढ़ की स्थिति है.