अमेरिका (America) की करीब 70 फीसदी आबादी मौसम(Weather) की बर्फीली मार (snow storm) से बेहाल है. इसने वहां जिंदगी करीब-करीब रोक दी है. कई इलाकों में तीन फीट से लेकर 5 फीट तक बर्फ(Snow) जम गई है. कई बड़े शहरों में भी पारा माइनस 20 से माइनस 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दरअसल इसकी वजह है आर्कटिक ब्लास्ट (Arctic blast). आसान शब्दों में समझें तो अंटार्कटिका की ओर से आने वाली ठंडी जेट स्ट्रीम ने अमेरिका के ऊपरी वायुमंडल को ठंडा कर दिया है.
ये भी पढ़ें-US storm: जम गया अमेरिका, बर्फीले तूफान से अब तक 34 लोगों की मौत
अमेरिका की धरती के ऊपर मौजूद नमी वाली गर्म हवा के ऊपर से ठंडी जेट स्ट्रीम निकली तो वह भी सर्द हो गई. इससे खतरनाक मौसम बन गया. इससे 24 घंटे में ही तापमान तेजी से नीचे गिरा. यह स्थिति ठंडी हवाओं (cold winds) के खत्म होने तक चलती रहती है. आर्कटिक ब्लास्ट की वजह से अमेरिका में सोमवार शाम तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- China-Taiwan Clash: चीन ने ताइवान की ओर भेजे 71 लड़ाकू विमान, अमेरिका के इस कदम से हुआ आग बबूला