I2U2 Summit 2022 : आई2 यानी इंडिया और इजराइल,यू 2 यानी युएस और यूएई..दुनिया के लिए अहम इंडिया अमेरिका इजराइल और यूएई की I2U2 समिट पर दुनिया की निगाहें हैं. पश्चिम एशिया का क्वाड कहे जाने वाले आई2यू2 (What Is I2u2 Initiative) की बैठक में सुरक्षा, बुनियादी ढांचा विकास, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और परिवहन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है
समुद्री सुरक्षा पर चर्चा को चीन अपने खिलाफ मानता है क्योंकि चीन ने दक्षिण चीन सागर के 90 फीसदी इलाके पर अपना दावा करता है ऐसे में इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाले समुद्री परिवहन को खतरा पैदा हो रहा है.
अमेरिका इसी का विरोध करता है और दावा करता है कि उसका उद्देश्य नियम आधारित व्यवस्था को बनाए रखना है. भारत, इजराइल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात आई2यू2 शिखर सम्मेलन में पहली बार शामिल होने जा रहे हैं. पीएम मोदी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें:Aryan Khan's Passport: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को कोर्ट से राहत, अदालत ने दिए पासपोर्ट लौटाने के आदेश
UK PM: ब्रिटेन के नए पीएम के लिए हुई वोटिंग, ऋषि सुनक क्या बन पाएंगे के PM?