G-20 Summit: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के हाथों में ब्रिटेन की कमान आने के साथ ही भारत-ब्रिटेन के रिश्तों में मजबूती की चर्चा तेज हो गई थी, और ऐसा देखने को मिला भी...जब मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित G-20 समिट में दोनों देशों के पीएम की पहली मुलाकात हुई और ब्रिटेन सरकार (Britain Government)ने भारत के लिए हर साल 3000 वीजा जारी करने का बड़ा ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder: 'आरोपी आफताब जांच में नहीं कर रहा सहयोग', फॉरेंसिंक टीम बोली- एनालिसिस में लगेगा वक्त
मोदी-सुनक (PM Modi-Sunak) के इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा और कुछ बड़े समझौतों पर मुहर लगी. इस बैठक के बाद ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि यूके-भारत यंग प्रोफेशनल स्कीम पर मुहर लग गई है. इस स्कीम के तहत 3000 वीजा जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. ब्रिटेन सरकार के मुताबिक, भारत ऐसा पहला देश है, जिसे इस स्कीम का फायदा मिला है. इसके तहत हर साल 18 से 30 वर्ष के 3 हजार प्रशिक्षित भारतीय युवा दो सालों तक ब्रिटेन जाकर रह सकते हैं और काम कर सकते हैं. जो यूके-इंडिया माइग्रेशन और मोबिलिटी पार्टनरशिप की ताकत को दिखाता है.
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने इस बाबत कहा कि हिंद-प्रशांत हमारी सुरक्षा और समृद्धि के लिए लगातार अहम होता जा रहा है. यह गतिशील और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि ये यूके-भारत यंग प्रोफेशनल स्कीम दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए महत्वपूर्ण कदम है.