World Population: दुनिया की आबादी ने 8 अरब (8 billion Population) के आंकड़े को छू लिया. मंगलवार को फिलिपींस में जन्मी एक बच्ची ने विश्व की आबादी (Population) को इस आंकड़े तक पहुंचाया. बताया जा रहा है कि विनीस माबानसाग नाम की इस बच्ची का जन्म मनीला (Manila) के टोंडो में एक अस्पताल में देर रात 1:29 बजे हुआ. और इसी के साथ उसके नाम दुनिया की आबादी को 8 अरब तक पहुंचाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
ये भी पढ़ें: G-20 Summit: जब बाली में ऋषि सुनक से मिले पीएम मोदी...हर साल 3000 भारतीयों के यूके जाने का मिला रास्ता
अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के प्रमुख ने बताया कि यह एक नॉर्मल डिलिवरी है. सिर्फ 11 साल में दुनिया की जनसंख्या 7 से 8 अरब तक पहुंच गई है. अब दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन और दूसरे नंबर पर भारत है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि पब्लिक हेल्थ, पोषण, निजी स्वच्छता और चिकित्सा में सुधार के कारण मानव जीवन में ग्रैजुअल ग्रोथ के चलते वैश्विक आबादी में यह अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी हुई है. UN के मुताबिक इस बढ़ोत्तरी के लिए कुछ देशों की हाई फर्टिलिटी रेट भी जिम्मेदार है. लेकिन, वैश्विक जनसंख्या की समग्र विकास दर अब धीमी हो रही है, और अब 9 अरब लोगों तक पहुंचने में 15 साल और लगने का अनुमान है.
भारत की बात करें तो अनुमान है कि 2023 में भारत चीन (China) के पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे अधिक आबादी (India's Population) वाला देश बन जाएगा. 2050 तक भारत की आबादी 166 करोड़ होगी, चीन से 35 करोड़ ज्यादा. वहीं, साल 2100 तक भारत की आबादी घटकर 103 करोड़ पर आ जाएगी, आज से लगभग 35 करोड़ कम. ये भी कहा गया है कि 2025 के बाद युवा आबादी की बढ़ोतरी दर में भी गिरावट आएगी, और 2030 के बाद भारत सबसे युवा आबादी वाला देश नहीं रहेगा.