Lightning strike white house: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस के पास आकाशीय बिजली (Lightning strike) गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना उस समय घटी जब एक दंपती अपने परिवार के साथ व्हाइट हाउस के पास स्थित एक पार्क लाफायेट स्क्वायर में शादी की सालगिरह मनाने आया था.
डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया फायर एंड इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज डिपार्टमेंट के अनुसार गुरुवार को व्हाइट हाउस परिसर के बाहर स्थित लाफायेट पार्क में बिजली गिरने के बाद कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए था. इन सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इनमें से तीन ने दो दिन बाद दम तोड़ दिया. जिसके बाद पार्क का एक हिस्सा गुरुवार को शाम को एक घंटे से अधिक समय तक बंद रखना पड़ा.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घटना के बाद व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बाइडेन प्रशासन जान गंवाने वाले लोगों के लिए गहरी संवेदना प्रकट करता है. हम उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो अभी भी अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Congress Protest: प्रियंका के साथ पुलिस की बदसलूकी या प्रियंका में मरोड़ा पुलिसकर्मी का हाथ ?