WHO प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने चीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि चीन कोरोना से होने वाली मौतों के सही आंकड़ों को साझा नहीं करता है (hiding the figures of death from Corona). टेड्रोस बोले कि बीते हफ्ते WHO को करीब 11,500 मौतों की सूचना मिली थी और आंकड़ों का आंकलन करने पर पता चला कि चीन में मौतों (Deaths) की कम संख्या बताई गई.
WHO प्रमुख ने ये भी कहा कि हम लगातार चीन से अस्पताल में भर्ती होने और मौतों को लेकर विश्वसनीय डेटा की मांग करते रहे हैं. टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने सभी देशों से ये भी अपील की है कि वो कोरोना के सही आंकड़ों को साझा करें ताकि कोरोना बीमारी के प्रसार के खिलाफ प्रभावी लड़ाई में योगदान दिया जा सके.