जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan Ex PM Shinzo Abe) का भारत से गहरा नाता था. वह न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गहरे दोस्त रहे बल्कि उनके परिवार में भी एक भारतीय शामिल है. शिंजो आबे के चचेरे भाई इसाओ आबे (Isao Abe) की पत्नी कल्पना भारतीय मूल हैं. उनकी जड़े दक्षिण भारत में है.
कल्पना (Kalpana Abe), आबे परिवार की बहू बनीं लेकिन उनकी खुद की उपलब्धियां भी कम नहीं हैं. वह एक कार्डियोवस्कुलर सर्जन रह चुकी हैं. वह मलेरिया रोकने के लिए काम कर चुकी हैं. कल्पना ने भारत-जापान ग्लोबल पार्टनरशिप (India Japan Global Partnership) को आगे बढ़ाने के लिए कई काम किए हैं.
ये भी देखें- Japan ex-PM Shinzo Abe dies: कौन थे शिंजो आबे? जापान की राजनीति में कैसा था रुतबा
शिंजो आबे के चचेरे भाई इसाओ आबे से उनकी शादी हुई लेकिन जापान के इस प्रतिष्ठित परिवार से खुद को जोड़कर दिखाती नहीं है. अगर उन्हें इस नाम की वजह से तवज्जो मिलती है, तो वह उसे रोक देती हैं. शिंजो आबे अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान कई बार उन्हें कॉल करते थे और भारत के बारे में बातचीत करते थे. वह कल्पना को प्ना कहकर बुलाते थे.
कल्पना ने कुछ साल पहले एक समाचार वेबसाइट से बातचीत में कहा था कि भारत की जापान में खासी प्रतिष्ठा है. दोनों के लिए चीन एक संभावित खतरे के रूप में है. उन्होंने कहा था कि अमेरिका, जापान का सबसे बड़ा सहयोगी है और भारत, जापान के लिए दूसरा सबसे अहम देश है. हमारी संस्कृति एक है.
ये भी देखें- Japan ex-PM Shinzo Abe dies: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, भारत में राष्ट्रीय शोक
कल्पना ने आगे कहा था कि मेरे पति मेरी रीढ़ हैं. वह टिपिकल नहीं हैं. उनके बिना मेरा कोई करियर नहीं होता. तमिल परिवार से आने वाली कल्पना का जन्म सिंगापुर में एक संभ्रांत कारोबारी परिवार में हुआ था. अमेरिका में पढ़ाई के दौरान वह और इसाओ एक-दूसरे के करीब आए थे. हालांकि परिवार एक दूसरे को जानते थे लेकिन बच्चे आपस में शादी के लिए कहेंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था.
18 साल की उम्र में इस रिश्ते की शुरुआत हुई थी. कई रुकावटों के बाद परिवार इस शादी के लिए तैयार हुआ था. शादी के 37 साल बाद दंपति के एक बेटा ह्युंसु नारायण और दो बेटियां हितोमी विद्या और हिरोमी भाग्य (Hyunsu Narayan, Hitomi Vidya and Hiromi Baghya) हैं.
कल्पना ने आगे कहा था कि आज मैं खुद को जापानी महसूस करती हूं.
ये भी देखें- Japan ex-PM Shinzo Abe dies: पत्रकार बनकर आया था शिंजो आबे का हत्यारा, कैमरे जैसी बंदूक से चलाई थी गोली