पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में जब विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) को क्लीन बोल्ड करने की तैयारी कर रहा था. उस वक्त नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी (Deputy Speaker Qasim khan suri) ने 'अंपायर' की भूमिका निभाते हुए संविधान के आर्टिकल 5 का हवाला दिया और विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
Imran Khan : इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, कप्तान के सामने विपक्ष चित
कौन है इमरान खान के संकटमोचक बने डिप्टी स्पीकर?
डिप्टी स्पीकर का जन्म जनवरी 1969 में क्वेटा के प्रसिद्ध पख्तून सूरी जनजाति (खिलजी की उप-जनजाति) में हुआ था. वो 15 अगस्त 2018 को पाकिस्तान की 15वीं नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर चुने गए. कासिम पाकिस्तान तहरीक इंसाफ (PTI) पार्टी के सदस्य हैं. वो ब्लूचिस्तान के क्वेटा से नेशनल असेंबली के सदस्य हैं. कासिम ने 1996 से PTI के सक्रिय सदस्य हैं. वो लगातार दो बार PTI बलूचिस्तान के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले एकमात्र सदस्य हैं. इतना ही नहीं सूरी ने जून 2021 में एक ही दिन में 21 बिल पास कर दिए थे. जिसके बाद नाराज विपक्ष कासिम खान सूरी के खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें डिप्टी स्पीकर के पद से तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की थी. कासिम खान सूरी पीटीआई की कोर कमेटी, केंद्रीय कार्यकारी परिषद और संविधान समिति के सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने 20 अप्रैल 2012 को पीटीआई के मंच से बलूचिस्तान के राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक सभा आयोजित की थी. कासिम खान सूरी एक कुशल राजनेता के साथ बेहतरीन एथलीट भी रहे हैं.