Sohan Roy: नौकरीपेशा हर व्यक्ति को अप्रैल- मई के महीने में इंक्रीमेंट का बेसब्री से इंतजार होता है. कई कंपनियों में कर्मचारियों की परफॉरमेंस के आधार पर तगड़ा इंसेंटिव दिया जाता है. लेकिन आज एक ऐसे कंपनी से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने कर्मचारियों को 30 करोड़ रुपये का इनाम बांट है. ये हैं एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज (Aries Group Of Companies) के मालिक सोहन रॉय (CEO Sohan Roy) जिन्होने अपने कर्मचारियों को ये तोहफा कंपनी की सिल्वर जुबली पर दिया है. खास बात ये है कि सिर्फ कर्मचारियों (Aries Group ) को ही इनाम नहीं दिया गया बल्कि उनके माता- पिता, पत्नी और बच्चों को भी खास गिफ्ट (sohan roy net worth,) दिया गया.
Rishi Sunak: लंदन में PM ऋषि सुनक के घर डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से टकराई कार, एक गिरफ्तार
एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज UAE के शारजाह में स्थित है. जिसके मालिक हैं सोहन रॉय (Sohan Roy success story ). इस साल यानी की 2023 में उन्होंने कंपनी की 25वीं सालगिरह बड़ी धूम धाम से मनाई. साथ ही अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को 30 करोड़ रुपए का गिफ्ट दिया था. जिसे उन्होंने ;सिल्वर जुबली गिफ्ट' करार दिया है. बता दें इस समारोह में भाग लेने के लिए भारत से 25 कर्मचारियों के परिजन दुबई गए थे. सोहन रॉय वहीं शख्स हैं जिन्होंने कोरोना काल काल में अपने कर्मचारियों की पत्नियों को भी सैलरी देने का ऐलान किया था. जिन कर्मचारियों की पत्नी हाउस वाइफ हैं उन्हें पति की टेकहोम सैलरी का 25 फीसदी उनकी पत्नी को दिया जाता था.