दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है. अस्पताल में भर्ती होने की बढ़ती दर को लेकर चिंताओं के बीच WHO ने कोरोना की नई लहरों को लेकर चेतावनी दी है. WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ऐसे साक्ष्य लगातार मिल रहे हैं कि ओमीक्रोन के वैरिएंट- बीए.4 और बीए.5 टीका ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं.
स्वामीनाथन ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘हमें कोविड-19 की नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए. वायरस का प्रत्येक स्वरूप और संक्रामक तथा इम्यूनिटी को भेदने वाला होगा. ज्यादा लोगों के संक्रमित होने से बीमारों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ेगी. सभी देशों के पास आंकड़ों के आधार पर उभरते हालात से निपटने की योजना होनी चाहिए.’
बता दें इस सप्ताह की शुरुआत में WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घ्रेबेयसस ने कहा कि महामारी से अभी भी एक वैश्विक आपात स्थिति है और वह हाल में संक्रमण के मामले बढ़ने से ''चिंतित'' हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वायरस अभी भी आजाद घूम रहा है और कई देश बीमारी से पड़ रहे दबाव का प्रभावी ढंग से प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं.