Ayman al-zawahiri killed : अमेरिका ने आतंक पर सबसे बड़ी चोट की है और CIA ने ड्रोन स्ट्राइक में अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी (Al-Zawahiri) को मार गिराया है. साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को यह अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. आइए जानते हैं कि अल जवाहिरी आखिर है कौन? क्यों दशकों से दुनिया में इसकी चर्चा थी? और समय-समय पर भारत में भी सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रहा था अल जवाहिरी.
- अयमान अल जवाहिरी का जन्म- 19 जून 1951, मिस्र
- अरबी और फ्रेंच बोलने वाला जवाहिरी पेशे से सर्जन
- 14 साल की उम्र में मुस्लिम ब्रदरहुड का सदस्य बना
- इजिप्टियन इस्लामिक जिहाद EIJ का गठन किया था
- सेक्युलर शासन के विरोध में उग्रवादी संगठन बनाया
- सऊदी अरब में हुई थी ओसामा बिन लादेन से मुलाकात
- साल 2001 में EIJ का अलकायदा में विलय
- जवाहिरी को लादेन का दाहिना हाथ कहा जाने लगा
- साल 2011: लादेन की मौत के बाद अलकायदा चीफ
- बिन लादेन 9/11 हमलों का मास्टरमाइंड
- चार विमानों को हाइजैक करने में जवाहिरी ने की मदद
- इस हमले में 93 देशों के 2977 लोग मारे गए थे
- जवाहिरी कश्मीर के लोगों को हथियार उठाने के लिए उकसाया
- कश्मीर की लड़ाई को मुसलमानों की लड़ाई के तौर पर बताया