Karachi Suicide Attack: पाकिस्तान के कराची (Karachi, Pakistan) में 26 अप्रैल को चीनी नागरिकों (Chinese People) को निशाना बनाकर हमला किया गया. इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (यानी BLA) ने ली. लेकिन सवाल ये कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हाल के दिनों में चीनी नागरिकों को निशाना बनाना क्यों शुरू कर दिया है? आइए समझने की कोशिश करते हैं-
ये भी पढ़ें| Suicide Bombing in Karachi: बुर्काधारी महिला ने खुद को उड़ाया, 4 की मौत, टारगेट पर थे चीनी नागरिक
BLA के निशाने पर क्यों हैं चीन?
- बलूचिस्तान से चीन को दूर रखना चाहता है BLA
- वे पाकिस्तान से आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं
- CPEC के जरिए बलूचिस्तान में चीन की एंट्री होने से BLA नाराज
- CPEC प्रोजेक्ट्स के बनने से चीन भी बलूचिस्तान का इस्तेमाल करेगा
- यही कारण है कि BLA चीनी नागरिकों को टारगेट कर रहा है
- BLA ने कहा- चीन को ऐसा जवाब मिलेगा जो कभी नहीं भूलेगा
- चीन और पाकिस्तान तुरंत बलूचिस्तान को छोड़ दें: BLA
BLA ने कब-कब किए चीन के विरोध में हमले
- 13 मई 2017- CPEC प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजूदरों पर अटैक
- 13 मई 2017 को हुए हमले में 10 मजदूर मारे गए थे
- 23 नवंबर 2018 को चीनी कांसुलेट जनरल, कराची पर हमला
- इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी
- 26 अप्रैल 2022: कराची यूनिवर्सिटी के पास आत्मघाती धमाका
- आत्मघाती हमले में 3 चीनी नागरिकों समेत 4 की मौत
BIG NEWS: यहां CLICK कर देखें हर बड़ी खबर