चीन (China) की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People Liberation Army) को लेकर एक खुफिया रिपोर्ट (secret report) सामने आई है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) हिंदी जानने वाले युवाओं को भर्ती कर रही हैं. चीन की आर्मी ऐसा भारत के संबंध में इंटेलिजेंस जुटाने और वास्तविक सीमा रेखा (LAC) के आसपास के बारे सूचनाएं हासिल करने के लिए कर रही है.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वेस्टर्न थिएटर कमांड (Western Theatre Command) के अंडर आने वाली तिब्बत मिलिट्री ( Tibet Military District) डिस्ट्रिक्ट इस साल जून तक इस भर्ती को आयोजित करने की योजना बना रहा है. बता दें कि चीन की यही सेना भारत (India) के साथ लगी चीन की सीमाओं की देखरेख करती है. जो भारत के पूर्वोत्तर राज्यों(Northeastern states) और उत्तराखंड (Uttarakhand) से लगती है. लद्दाख (Ladakh) की निगरानी करने वाली शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट भी इसी कमांड के अंडर काम करती है. तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट ने चीन के कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में भर्ती के लिए विजिट की है. इस दौरान छात्रों को ये बताया गया कि उनका हिंदी के अनुवादक के तौर पर चीनी सेना में कैसे भविष्य हो सकता है.
इतना ही नहीं पिछले कुछ महीनों में पीएलए ने बड़ी संख्या में ऐसे तिब्बती लोगों को भर्ती किया है, जो हिंदी बोल सकते हैं. इन लोगों की तैनाती भारत से लगती उत्तरी सीमाओं पर की जा रही है. भारत ने भी ड्रैगन के इस कदम का जवाब देने की तैयारी कर ली है. इंडियन आर्मी ( Indian Army) ने चीन की मंदारिन भाषा को सीखने का कोर्स शुरू किया है. हाल ही में भारतीय सेना की त्रिशक्ति कॉर्प्स ने ट्वीट किया था कि तिब्बतोलॉजी (Tibetology) कोर्स का पहला बैच सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.