ब्रिटेन (Britain) को नया राजा मिल गया है. किंग चार्ल्स III (King Charles III) की ब्रिटेन के नए सम्राट के रूप में ताजपोशी हो गई है, लेकिन इन सबके बीच ताजपोशी के दौरान का किंग चार्ल्स तृतीय का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में किंग चार्ल्स तृतीय बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Swaroopanand Saraswati:आजादी की लड़ाई से लेकर राम मंदिर निर्माण तक, कौन थे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती?
दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो आधिकारिक घोषणा दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से कुछ देर पहले का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दस्तखत के लिए बैठने से पहले सम्राट डेस्क को खाली करने का इशारा कर रहे हैं. लेकिन हस्ताक्षर करने के लिए जब बैठते हैं, तो उनके सामने कुछ दस्तावेज होते हैं. इसके अलावा पेन बॉक्स और इंकपॉट भी रखा जाता है. एक दस्तावेज पर दस्तखत करने के बाद वो दूसरे पर साइन करने से पहले इंकपॉट हटाते हैं, लेकिन इसी दौरान वो पेन बॉक्स को देख गुस्सा जाते हैं और इसे हटाने को कहते हैं. किंग चार्ल्स तृतीय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Delhi News: पुलिस वैन ने महिला को मारी टक्कर,वीडियो किसी फिल्मी सीन की तरह