भारत के विदेश मंत्री जयशंकर अपने दो दिवसीय नेपाल दौरे के दौरान उस वक्त नाराज हो गये जब उन्हें पता चला कि इस दौरान चीन का भी एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल नेपाल के दौरे पर है.
दरअसल विदेश मंत्रालय ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया था कि जयशंकर की यात्रा के दौरान दूसरी यात्राओं को ओवरलैप करने से बचा जाए.
इसके बावजूद चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी यून्नान प्रांतीय समिति के उपसचिव शी युगांग की अगुवाई में चीन का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नेपाल के दौरे पर था. नेपाली न्यूज वेबसाइट myRepublica ने इसकी जानकारी दी है.