पाकिस्तान की सियासत में इस वक्त भूचाल आया हुआ है. पूर्व पीएम इमरान खान (Pakistan Ex PM Imran Khan) और शहबाज सरकार के बीच सियासी जंग तेज हो चली है. इस बीच प्रदर्शन के दौरान अपने कार्यकर्ता की मौत से दुखी इमरान खान ने भारतीय संगीतकार मनोज मुंतशिर (manoj muntashir) के 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' (teri mitti me mil jawa) गाने के लोकल पाकिस्तानी वर्जन को ट्विटर पर शेयर किया है.
इमरान खान ने शहबाज सरकार (shehbaz sharif) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिल्ले शाह नाम के कार्यकर्ता की हिरासत में यातना से हुई मौत बताती है कि भ्रष्ट, निर्दयी और क्रूर शासक कुलीन वर्ग कितनी गहराई तक डूब चुका है. बता दें कि पाकिस्तान में इस वक्त पूर्व पीएम इमरान खान पर तोशखाना मामले (Toshakhana Case) में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
यहां भी क्लिक करें: Anthony Albanese के सामने PM Modi ने उठाया ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा