अफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद से तालिबान लगातार अपने तुगलकी फरमान जारी कर रहा है. अब नए आदेश में तालिबान ने कपड़ों की दुकानों में लगे पुतलों के सिर कलम करने या फिर ढंकने को कहा है. इसके बाद कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें पुतलों के सिर गायब हैं.
तालिबान के मुताबिक ये पुतले इस्लाम के बनाए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और इस्लाम में मूर्तियों की पूजा करना गुनाह है. हालांकि इस फैसले से नाराज दुकानदार अब अपनी दुकान में लगे पुतलों को ढकते हुए नज़र आ रहे हैं. तो वहीं, कई दुकानदार सिर कटे पुतलों को छुपाते भी हुए दिखाई दे रहे हैं.