US Wildfire: हवाई के माउ द्वीप (Maui wildfires) का ऐतिहासिक शहर लाहिना (Lahaina) जंगल की आग से तबाह हो गया है, जिसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है और 270 से अधिक घायल हो गए हैं.
तस्वीर में देख सकते हैं कि हवाई के सबसे फेमस शहर लाहिना की हवा काले धुंध में बदल गई है. सोशल मीडिया पर पहले और अब की तस्वीरें तेजी से तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
आग ने ऐसा तांडव मचाया है कि चारों तरफ तबाही और आसमान में धुएं का गुबार दिख रहा है. आग की लपटें जैसे सबकुछ निगल लेने पर आमादा हैं. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन आग इतनी ज्यादा है कि फायर फाइटर की कोशिश नाकाफी साबित हो रही है.
माउई काउंटी ने बुधवार शाम अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक, दक्षिण की ओर से गुजर रहे डोरा तूफान के कारण जंगलों में लगी आग भड़क उठी,जिससे कई कारें जल गई और कई ऐतिहासिक इमारतें मलबे के ढ़ेर में तब्दील हो गईं.
यहां भी क्लिक करें: America: राष्ट्रपति जो बाइडन को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स मारा गया, FBI ने की पुष्टि
हालात ऐसे हो गए हैं कि तूफान से तेज हवाओं के कारण लगी आग ने सैकड़ों इमारतों को नष्ट कर दिया है. जान बचाने के लिये बच्चों और व्यस्कों को घर खाली करने या समुद्र के पास शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
बचावकर्मी जंगल की आग बुझाने में जुटे हुए हैं. फायरफाइटर्स लगातार आग को बुझा रहे हैं. इसके लिए उन्हें हेलीकॉप्टर का भी सहारा लिया जा रहा है. तटरक्षक बल ने लाहिना के आग से कई लोगों की जान बचाई है और उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया है.