मलेशिया (Malaysia) में एक सड़क हादसे से हुई महिला की मौत लाइव रिकॉर्ड (Live Record) हो गई. ये पूरा वाक्या उस वक्त का है. जब महिला अपने पति और बेटे के साथ स्कूटर पर जा रही थी. महिला के पति स्कूटर ड्राइव कर रहे थे, जबकि रिना एंगको (Rina Angko) नाम की यह महिला अपने बेटे के साथ पीछे बैठी थी. इसी दौरान महिला फेसबुक (Facebook) पर लाइव वीडियो (Live Video) बनाने लगी. मुश्किल से 5 मिनट भी नहीं हुआ था कि बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में लाइव वीडियो बना रही महिला की मौत हो गई, महिला की मौत इस वीडियो में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें : Heavy Rain : मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश का कहर, महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
यह वीडियो रिना एंगको के फेसबुक पेज से 11 जुलाई को लाइव हुआ था. इस वीडियो के शुरुआती 5 मिनट में स्कूटर के पास से कई वाहनों को गुजरते हुए देखा जा सकता है. मोबाइल को खुद रिना ने पकड़ा हुआ था. इस दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिरने से पहले बाइक किस तरह हिल रही थी. इसके बाद बाइक रोड के दूसरी ओर गिर गई.
इसे भी पढ़ें : Covid: WHO की चीफ सांइटिस्ट की चेतावनी, कहा- कोरोना की नई लहर के लिए रहें तैयार
इस हादसे को लेकर कुनक पुलिस (Kunak Police) प्रमुख शबरुद्दीन रहमत के मुताबिक स्कूटर के पीछे एक SUV थी. जो उसे ओवरटेक कर आगे जाने की कोशिश में थी. इसी दौरान स्कूटर ने राइट टर्न लिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में महिला का पति दूर जा गिरा, जबकि महिला और उसका बेटा कार के नीचे आ गए. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति और बेटा घायल हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है