अर्जेंटीना (Argentina) से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला (Women) अचानक बेहोश होकर चलती ट्रेन के नीचे गिर जाती है. इसके बाद उस महिला को रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर खड़े अन्य यात्रियों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया. सीसीटीवी फुटेज (CCTV) में नजर आने वाली महिला कैंडेला है.
वीडियों में दिख रहा है कि वो रेलवे स्टेशन पर लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ रही है और कुछ ही सेकेंड में ट्रेन (Train) के दो डब्बों के बीच में गिर जाती हैं. इसके बाद वहां मौजूद यात्री काफी डर गए और उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े. इसके बाद कैंडेला को एम्बुलेंस की मदद से ब्यूनस आयर्स अस्पताल ले जाया गया. वहां के डॉक्टरों ने बताया कि वह अब खतरे से बाहर हैं.
कैंडेला ने एक न्यूज चैनल को बताया कि मेरा ब्लडप्रेशर अचानक कम हो गया और मैं बेहोश हो गई. यहां तक कि जिस क्षण मैं ट्रेन से टकराई थी, मैंने सामने वाले शख्स को चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन कुछ और याद नहीं है.