इंग्लैंड(England) में एडमिन वर्कर (Admin worker) के तौर पर काम रही महिला (Woman) ने जब अपनी फीमेल बॉस (Female Boss) को बताया कि वो प्रेग्नेंट (Pregnant) है. इसके बाद कंपनी ने उसे नौकरी(Job) से हटा दिया. अब महिला को इंप्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल की ओर से इस मामले में 15 लाख रुपए का मुआवजा(compensation) मिला है.
ये भी पढ़ें-kabul blast: अफगानिस्तान के काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर ब्लास्ट , कई लोगों के मारे जाने की खबर
बता दें कि 34 साल की चार्लोट लीच ब्रिटेन के एसेक्स में मौजूद कंपनी CIS सर्विस में मई 2021 से 20 लाख रुपये सालाना पैकेज पर कार्यरत थीं. जब उन्होंने इसकी जानकारी कंपनी के हेड ऑफ कंप्लाइंस निकोला काल्डर को दी थी तो निकोला ने चार्लोट से कहा कि वह मैटरनिटी लीव लेने के लिए अर्हता नहीं रखती हैं. इसके बाद चार्लोट को नौकरी से निकाल दिया गया. जॉब ना होने के दबाव में ही उन्हें अपना बच्चा भी गंवाना पड़ा.
ये भी पढ़ें-Haryana News: संदीप सिंह ने खेल विभाग सीएम खट्टर को सौंपा, आरोपों को बताया बेबुनियाद