Abortion Pills: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात की गोलियों पर लगे प्रतिबन्ध को खारिज करते हुए उनके इस्तेमाल को अनुमति दे दी है. अब इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe biden) की प्रतिक्रिया आई है. बाइडेन ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. मिफेप्रिस्टोन (Mifepristone) के इस्तेमाल की कानूनी लड़ाई अदालत में जारी रहेगी, लेकिन उससे पहले इसके इस्तेमाल पर रोक लगाना सही नहीं था, अब सुप्रीम कोर्ट ने यह कह दिया है कि महिलाएं ऐसी दवा ले (Women can now take abortion pills in America) सकती हैं.
Atiq Ahmad Murder Case:अतीक-अशरफ की हत्या का लेंगे बदला, आतंकी संगठन अल-कायदा ने दी धमकी
बता दें मिफेप्रिस्टोन गर्भपात के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली टेबलेट है. हाल में अमेरिका में टेक्सास और वाशिंगटन में फेडरल जजों ने मिफेप्रिस्टोन दवा (Mifepristone) को बैन करने का फैसला सुनाया था. जिसके बाद से ही महिला संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था.