गंभीर आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) को वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने जोर का झटका दिया है. वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान की ग्रोथ रेट (Growth Rate) को घटाकर 2 फीसदी से 0.4 फीसदी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि तंगहाली और कई तरह की समस्याओं के कारण इस वित्त वर्ष में करीब 40 लाख पाकिस्तानी गरीबी की चपेट में आ गए हैं. वहीं, पाकिस्तान को 'पब्लिक कर्ज संकट' से बचने के लिए तुरंत नए विदेशी कर्ज की व्यवस्था करने की सलाह दी है.
ये पढ़ें : CJI Chandrachud : दिखावा नहीं न्यायपालिका-कार्यपालिका के बीच सार्थक संवाद जरूरी, बोले CJI चंद्रचूड़
वर्ल्ड बैंक के इस झटके के बाद पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार (Finance Minister Ishaq Dar) ने अपनी यात्रा रद्द कर ली हैं. दरअसल, वो इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) और वर्ल्ड बैंक की बैठक में हिस्सा लेने वॉशिंगटन जाने वाले थे.