हवाई के मौनालोआ (Mauna Loa) में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी (Volcano) फिर से फट गया है. ज्वालामुखी के फटने(Volcano Eruption) के बाद आसपास के निवासियों को घरों को छोड़ने की चेतावनी दी गई है. सोमवार से ही आपातकालीन चालक दल अलर्ट पर है. बता दें कि यह विस्फोट 27 नवंबर को देर रात बिग द्वीप पर ज्वालामुखी के शिखर काल्डेरा में शुरू हुआ था. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने इसकी सूचना दी. ज्वालामुखी के शिखर पर हाल के भूकंप झटकों ने इसकी चिंता बढ़ा दी है, इसके विस्फोट( Eruption) की यही वजह भी बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Britain में 100 कंपनियों ने दी खुशखबरी! हफ्ते में तीन छुट्टी और 4 दिन करना होगा काम
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, 28 नवंबर को लावा शिखर तक ही था और इसके आसपास के इलाकों के लिए कोई खतरा नहीं बताया गया था. लेकिन विस्फोट के बाद से द्वीप पर लावा प्रवाह की चिंता बढ़ गई है. लगभग 20 लाख लोगों को चेतावनी दी गई है कि विस्फोट होने से ज्वालामुखी बहुत गतिशील हो सकता है, इसलिए क्षेत्र को छोड़ दें. इससे पहले 38 साल पहले 1984 में इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था.
ये भी पढ़ें-India Us Army joint exercise: जब अमेरिकी जवानों ने भारतीय सैनिक से कहा सरेंडर...देखें Video