अक्टूबर के महीने में इजरायल और हमास के बीच शुरू हुआ जंग अब तक शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अब अमेरिका और ब्रिटेन ने लाल सागर में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एकबार फिर कार्रवाई की है. दोनों देशों ने यमन में हूती टार्गेट पर जॉइंट एयर स्ट्राइक जैसा धातक एक्शन लिया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए पेंटागन ने कहा कि सोमवार को यमन में आठ टार्गेट पर हमला किया गया.इसमें अंडरग्राउंड स्टोरेज साइट और हूतियों की मिसाइल और निगरानी क्षमता को भी ध्वस्त किया गया.
पेंटागन ने यमन पर हमले के बाद जारी बयान में आगे कहा कि ईरान के समर्थन वाले हूती उन जहाजों को निशाना बना रहे हैं जो इजरायल या पश्चिम से जुड़े हैं. लाल सागर महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग है. अमेरिका और यूके ने कहा कि वह वाणिज्य के फ्री फ्लो को प्रोटेक्ट कर रहे हैं.