दुनिया के शक्तिशाली देशों में गिना जाने वाले चीन से एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि चीन के विदेश मंत्री किंग गैंग के बाद अब यहां के रक्षा मंत्री ली शांगफू गायब हो गए हैं. इस बात की जानकारी जापान में अमेरिका के राजदूत रेहम इमैनुअल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट लिख कर दी है.
दो सप्ताह से चीन के रक्षा मंत्री को नहीं देखा गया
इस दौरान उन्होंने लिखा कि बीते दो सप्ताह से चीन के रक्षा मंत्री को नहीं देखा गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजिंग में हुए तीसरे तीन अफ्रीका चाइना पीस एंड सिक्योरिटी फोरम में सार्वजनिक रूप से रक्षा मंत्री ली ने अपना मुख्य भाषण दिया था. बता दें कि ली शांगफू मार्च 2023 से चीन में रक्षा मंत्री का पद संभाल रहे थे.
अटकलों के बाजार को गरम
गौरतलब है कि ली के खिलाफ हार्डवेयर खरीद से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जा रही है. इस दौरान उनके गायब होने की खबरों ने अटकलों के बाजार को गरम कर दिया है.