ब्राजील में बीते दिनों भूकंप के बाद आयी भयंकर बाढ़ से तबाही देखने को मिल रही है. इस बीच यहां करीब 75 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि इस जलप्रलय में लगभग 100 से अधिक लोग लापता हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बाढ़ के करण हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. हालांकि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इलाके में रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. ब्राजील में भारी बारिश के चलते कई जगहों की सड़कें बुरी तरह से धस गई है.