HL
World News: राष्ट्रपति पुतिन के साथ खुफिया बैठक के लिए किम जोंग उन पहुंचे रूस, ट्रेन से किया 1180 किमी का सफर
OP
प्लेन से नहीं ट्रेन से रूस
पहुंचे तानाशाह किम जोंग उन
Sliugs
रूस पहुंचे नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन
किम जोंग उन ने ट्रेन से किया 1180 किमी का सफर
राष्ट्रपति पुतिन के किम जोंग करेंगे खुफिया मुलाकात
Story
रूसे के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने के लिए नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रूस के शहर व्लादिवोस्तोक पहुंचे हैं. किम जोंग उन की राष्ट्रपति पुतिन के साथ खुफिया मीटिंग तय है. हालांकि किम इस दौरान प्लेस से नहीं बल्कि एक स्पेशल ट्रेन से व्लादिवोस्तोक पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने 1180 किमी का सफर का पूरा किया. आईए अब आपको बताते हैं कि किम ने जिस ट्रेन से सफर किया वह कितनी खास है.
दुनिया भर में तानाशाह के नाम से मशहूर नार्थ कोरिया के किम जोंग उन की यह कई डिब्बों वाली इंटर-कनेक्टेड ट्रेन है. ट्रेन गहरे हरे और पीले रंग की इस ट्रेन में कुल 90 बोगियां हैं. ट्रेन में गहरे काले शीशे लगे हैं. ट्रेन में एक कॉन्फ्रेंस रूम भी है, जहां किम जोंग काम कर सकते हैं. इस ट्रेन की रफ़्तार 59 किमी/घंटा है. जब भी किम जोंग नॉर्थ कोरिया या चीन की यात्रा करते हैं, तो उनकी पूरी टीम और सिक्योरिटी इसी ट्रेन में उनके साथ होती है. बख्तरबंद ट्रेन में 20 बुलेटप्रूफ गाड़ियां हैं. इस ट्रेन को 1949 में किम के दादा किम इल संग को स्टालिन ने गिफ्ट किया था.