अक्सर कहा जाता है हौसला हो तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है...कुछ ऐसा ही किया है कि स्वीडन (Sweden) की 103 साल की बुजुर्ग महिला रूट लार्सन (Rut Larsson) ने...इस ग्रैंड ग्रेनी ने इस उम्र में पैराशूट जंप लगा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है...लार्सन ने स्वीडन के मोटाला एयरफिल्ड में ये एतिहासिक जंप सोमवार को लगाई. उनके पैराशूट जंप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लॉर्सन ने एक दूसरे पैराशूट जंपर जोहानसन के साथ ये पैराशूट जंप पूरी की. इस दौरान उनके दोस्त और परिवार के सदस्य जमीन पर उनका इंतजार करते नजर आए. खुद लॉर्सन ने जंप लगाने के बाद कहा- ये मेरे लिए अद्भुत था, मैं इसके बारे में लंबे समय से सोच रही थी.
रूट लार्सन जब ये जंप लगाई तो उनकी उम्र 103 साल 259 दिन थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड अल्फ्रेड "अल" ब्लाश्के के नाम था जिन्होंने 103 साल 181 दिन की उम्र में पैराशूट जंप लगाई थी.