World Records: दुनिया भर में तमाम तरह के अजीबो-गरीब रिकॉर्ड बनते हैं. लेकिन आज हम जिस शख्स से आपको रूबरू कराने जा रहें हैं, उसने तो सारी हदें पार कर दी. दरअसल इटली के सिसली में रहने वाले जियोवन्नी विगलियोटो नाम के इस शख्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा शादी करने का रिकॉर्ड कायम किया है. इस शख्स ने 100 से ज्यादा महिलाओं संग शादी की है. शादियों का ये सिलसिला 1949 से शुरू हुआ और 1981 तक चला. ये बात सुर्ख़ियों में तब आई जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है और जियोवन्नी विगलियोटो (Giovanni Vigliotto) की कहानी बताई.
Nagaland : कहां 'पिघल' गये नागालैंड के BJP चीफ ? फिर चर्चा में एलोंग का पोस्ट