यूक्रेन हमले की एक से एक भयानक तस्वीरें ( Gruesome images emerged from battered Ukraine ) सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों की वजह से हर किसी के जहन में वह तस्वीरें फिर से ताजा हो गई हैं, जिन्होंने कभी पूरी दुनिया को हिला ( Powerful Images That Shook The World ) दिया था. अब जब हम युद्ध का भयानक दौर देख रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं, ऐसी तस्वीरों पर जिन्होंने कभी दुनिया को हिला ( Famous Photos That Changed Our World ) दिया था...
यूक्रेन वेडिंग रिंग पिक्चर || Ukraine Wedding Ring Picture
यूक्रेन में रूस के हमले में एक कपल की मौत हो गई. पेट्रोल पंप के पास खड़ी उनकी कार में जले हुए शव देखकर हर किसी का दिल पिघल गया. पुरुष के शव की उंगली में शादी की अंगूठी चमक रही थी.
रोहिंग्या शरणार्थी की तस्वीर || Exhausted Rohingya Refugee Woman
11 सितंबर, 2017 : कई दिन समंदर में गुजारने के बाद जब बंगाल की खाड़ी में बांग्लादेश-म्यांमार सीमा को पार करके एक रोहिंग्या शरणार्थी किनारे पर पहुंचती है, तब वह निढाल होकर अपनी खुशी को धरती छूकर ऐसे बयां करती है. इस तस्वीर के लिए फोटोग्राफर को पुलित्जर पुरस्कार मिला. REUTERS/Danish Siddiqui
एलन कुर्दी का शव || Alan Kurdi Dead Body
साल 2015 के सितंबर में तुर्की के बोडरम समुद्र तट पर एक 3 साल के बच्चे का शव मिला था. एलन कुर्दी नाम के बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. उसकी तस्वीर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. सीरिया के गृहयुद्ध से बचने के लिए एलन के माता पिता दूसरे देश में शरण लेने के लिए निकले थे. लेकिन उन लोगों की नाव समुद्र में डूब गई, जिसमें मां और बेटे की मौत हो गई थी. इस समुद्री हादसे में केवल एलन के पिता अब्दुल्ला की ही जान बच पाई थी
नाजी सैल्यूट को न! || German who refused to give Hitler the Nazi salute
13 जून 1936 : ‘ऑगस्ट लैंडमेसर’ उनमें से ही एक नाम है. यह वही इंसान है, जिसने हिटलर के प्रतिरोध के लिए ‘नाजी सलामी’ देने से इंकार कर दिया था. ऑगस्ट ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे एक यहूदी लड़की से प्यार था और हिटलर का बनाया कानून उसे उससे शादी करने से रोक रहा था...
सद्दाम हुसैन की आखिरी तस्वीर || Last Pictures of Saddam Hussein
तानाशाह सद्दाम हुसैन की फांसी की तस्वीर ने दुनिया को हिला दिया था. आखिरी समय सद्दाम के हाथ में पवित्र क़ुरान था. फांसी देते वक्त उन्होंने नकाब पहने सुरक्षाकर्मियों की मदद की. हालांकि उन्होंने काला नकाब पहनने से इनकार कर दिया था.
ये भी देखें- J&K News: बुर्के वाली ‘बम वुमेन’ की हुई पहचान, IGP का दावा- जल्द कर लेंगे गिरफ्तार
वियतनाम युद्ध की तस्वीर || Vietnam War Running Girl
वियतनाम युद्ध (1972) की त्रासदी को बयां करती है ये तस्वीर... इस फोटो में वियतनाम के गांव में हुए बम हमले के बाद बच्चे खुद को बचाने के लिए भागने लगे. एक 9 साल की बच्ची भी अपने जलते कपड़े फाड़कर दौड़ने लगी. इस बच्ची का नाम किम फुक है.
भिक्षु का आत्मदाह || Vietnamese Monk Immolated Himself Picture
1963 में एक बौद्ध भिक्षु ने साइगॉन की सड़क पर आत्मदाह कर लिया. भिक्षु का विरोध साउथ वियतनाम की सरकार से था जिसे अमेरिका समर्थन दे रहा था. इस तस्वीर के लिए फोटोग्राफर मैलकॉम ब्राउन को पुलित्जर पुरस्कार मिला...
साइगॉन एग्जिक्युशन || Saigon Execution
1 फरवरी 1968 : साइगॉन की सड़क पर साउथ वियतनाम के नेशनल पुलिस चीफ एक कैदी को शांति से बलाते हैं और बुलेट उसके सिर में फायर कर देते हैं. कुछ ही फीट दूर खड़े Associated Press के Photographer एडि एडम्स इसे कैमरे में कैद कर लेते हैं.
द फॉलिंग मैन || The Falling Man
फॉलिंग मैन की ये फोटो Associated Press photographer Richard Drew ने क्लिक की थी. 11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद जान बचाने की कोशिश में छलांग लगाने वाले इस शख्स की पहचान कभी सामने नहीं आ सकी.
बेटे को गले लगाता इराकी कैदी || Iraqi Prisoner of War Hugging his Son
अपने बेटे को सांत्वना देते हुए एक इराकी कैदी की तस्वीर. बेटे को गले लगाने के लिए कैदी ने हथकड़ियां खोलने की अपील की थी.
हालांकि इन तस्वीरों के फेहरिस्त लंबी है. लेकिन हमने सिर्फ कुछ को ही चुना है. सच ये भी है कि इनमें से ज्यादातर को क्लिक करने वाले फोटोग्राफर्स को दुनिया में आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं. लेकिन अगर वे इन्हें अपने कैमरे में नहीं उतारते तो क्या दुनिया तक ये कहानियां पहुंच पाती? ये भी एक बड़ा सवाल है.