भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक (world's most talented Student) समेधा सक्सेना (Samedha Saxena) इन दिनों काफी चर्चा में है. 9 साल की इस बच्ची को दुनिया ने नई पहचान दी है.समेधा को दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट के खिताब से नवाजा गया है. जॉन हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (सीटीवाई) ने उन्हें यह सम्मान दिया है.जॉन हॉपकिन्स ने एक टेस्ट के आधार पर समेधा को 'वर्ल्ड्स ब्राइटेस्ट' स्टूडेंट में से एक करार दिया. इस टेस्ट में 76 देशों के 15,000 से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए.
IT Raid: BBC के दिल्ली-मुंबई दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा, जब्त हुए कर्मचारियों के फोन...
समेधा न्यूयॉर्क सिटी में रहती हैं और बैटरी पार्क सिटी स्कूल में वह चौथी ग्रेड की स्टूडेंट हैं.समेधा ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. SAT, ACT, स्कूल और कॉलेज एबिलिटी टेस्ट के आधार पर इसमें छात्रों का मूल्यांकन किया जाता है.