World's Oldest Person: ब्रिटेन के रहने वाले जॉन टिनिसवुड को दुनिया का सबसे बुजुर्ग शख्स होने का तमगा मिला है. ये तमगा और किसी ने नहीं बल्कि खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दिया है. बता दें जॉन का जन्म 1912 में इंग्लैंड के मर्सीसाइड में हुआ था. यानी वो अब 111 साल के हैं. वो रिटायर्ड अकाउंटेंट हैं और डाक सेवा में भी काम कर चुके हैं. जब उनसे ये पूछा गया कि उनकी लम्बी उम्र का राज क्या है तो मुस्कुराते हुए इसे केवल 'किस्मत की बात' कह कर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आप लंबे समय तक जिंदा रहते हैं या कम समय तक, इस बारे में कोई ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. ये सब किस्मत की बात है.
जब जॉन से पूछा गया कि उनका पसंदीदा खाना क्या है तो उन्होंने बताया कि फिश एंड चिप्स खाना पसंद है. वो हर शुक्रवार को अपनी फेवरेट डिश इंजॉय करते हैं. जवानी के दिनों को याद करते हुए जॉन ने बताया कि वो नियमित रूप से पैदल चलकर लंबी यात्रा करते थे. बदलते वक्त को लेकर जॉन कहते हैं कि दुनिया अपने तरीके से हमेशा बदलती रहती है, ये एक तरह का अनुभव है जो कि थोड़ा बेहतर हो रहा है और सही दिशा में जा रहा है.