एक ओर जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) की लगातार तीसरी बार ताजपोशी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, तो वहीं उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) और मौजूदा सत्ता के खिलाफ बीजिंग (Beijing) के लोग जिनपिंग के खिलाफ गुरुवार को सड़कों पर उतर आए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता कि लोग किस तरह हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: UP News: 'नेताजी' के निधन की खबर पर अकेले सैफई के लिए निकला नन्हा समर्थक, कानपुर में GRP पकड़ा
जिनपिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरे इन लोगों के पोस्टर पर लिखा है- हम कोविड टेस्ट नहीं चाहते, हम खाना चाहते हैं. हमें लॉकडाउन नहीं, आजादी चाहिए. सुधार चाहिए, सांस्कृतिक क्रांति नहीं. नागरिक बनना है, गुलाम नहीं. आम तौर पर चीन में इस तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिलता है, ऐसे में प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. लोगों का ये प्रदर्शन दूसरे इलाकों तक ना फैले इसको लेकर बीजिंग में अलग-अलग जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए. साथ ही शहर में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई.
इसे भी पढ़ें: Pakistani Drone Shot: पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम, BSF ने पंजाब के गुरदासपुर में मार गिराया ड्रोन
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाने लगी, ताकि विरोध प्रदर्शन से जुड़े पोस्ट ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचे. हैशटैग बीजिंग और हैडियन (Hashtag Beijing and Hashtag Haidian) को चीन के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Social Media Platform Weibo) पर ब्लॉक कर दिया गया. प्रदर्शन की तस्वीरें वीचैट (Wechat) पर शेयर वालों के अकाउंट डिसेबल कर दिए गए. बता दें कि शी जिनपिंग साल 2012 में सत्ता में आए थे. माना जा रहा है कि सीसीपी की बैठक में तीसरी बार जिनपिंग की ताजपोशी हो सकती है. लेकिन उससे पहले ही जिनपिंग के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.