तीसरी बार चीन की कमान संभालने के बाद शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने चीन की सेना को सबसे ताकतवर बनाने की बात कही है. राष्ट्रपति बनने के बाद शी जिनपिंग ने सोमवार को जता दिया है कि बीजिंग अब दुनिया में खुलकर अपनी सैन्य ताकत को दिखाएगा.
ये भी देखें: इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी... 29 मार्च तक गिरफ्तारी का आदेश
अपने पहले संबोधन में शी जिनपिंग ने चीन की सेना को 'ग्रेट वॉल ऑफ स्टील' ('Great Wall of Steel') में तब्दील करने का संकल्प लिया.
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का ये बयान तब आया है जब उसने दो कट्टर दुश्मन माने जाने वाले मुस्लिम राष्ट्रों सऊदी अरब और ईरान के बीच एक सुलह समझौता कराया है.
ये भी देखें: दिल्ली से दोहा जा रही थी इंडिंगो की फ्लाइट फिर पाकिस्ताम में हुई इमरजेंसी लैंडिंग...ये है मामला
शी जिनपिंग ने अमेरिका और पड़ोसी देशों के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनज़र ये बयान दिया है, जिसमें अपने देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए सेना को "इस्पात की महान दीवार" बनाने का वादा किया है.