चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं. चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) ने पार्टी कांग्रेस आयोजित (Communist Party of China congress) की. इस सम्मेलन में गलवान में भारत के सैनिकों के साथ झड़प का वीडियो दिखाया गया. ये क्लिप दो साल पहले गलवान विवाद (Galwan controversy) की है. इस दौरान गलवान में लड़ने वाले कमांडर भी मौके पर थे. इस लड़ाई में ये कमांडर भारतीय सैनिकों के हाथ लग गया था और गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. शी जिनपिंग ने इसे सरकार की उपलब्धि बताया है. इस क्लिक के सहारे शी जिनपिंग ने खूब वाह वाही बटौरी. अब इसी बैठक में जिनपिंग आजीवन राष्ट्रपति बने रहने की फिराक में हैं.
Xi Jinping तीसरी बार बनेंगे China के राष्ट्रपति, भारत के लिए खतरे की घंटी तो नहीं?
आजीवन राज करेंगे शी जिनपिंग!
चीन में बीते तीन दशक से परंपरा है कि टॉप लीडर अपने पद से 10 साल बाद हट जाता है. हालांकि, इस बार यह रिवाज टूटना तय माना जा रहा है. सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के कांग्रेस में जिनपिंग को बतौर राष्ट्रपति तीसरा कार्यकाल देने पर सहमति बन सकती है. किसी भी राष्ट्रपति को अधिकतम दो कार्यकाल देने का नियम जिनपिंग पहले ही खत्म कर चुके हैं. इससे उनके जिंदगीभर राष्ट्रपति रहने का रास्ता साफ हो गया है. ऐसा होता है तो भारत-चीन बॉर्डर (India-China border) पर टकराव बढ़ सकता है.