बीते करीब डेढ़ महीनों से इजरायल और हमास के बीच जुंग जारी है. इस बीज अब युद्ध से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि यमन के हूती विद्रोहियों ने 19 नवंबर को लाल सागर में भारत की ओर जा रहे एक इजरायली-संबंधित मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया है.
इस दौरान हूती विद्रोहियों ने चालक दल के 25 से अधिक सदस्यों को बंधक बना लिया है. विद्रोही समूह ने चेतावनी दी कि जब तक देश गाजा के हमास के खिलाफ अपना आक्रमण बंद नहीं कर देता तब तक वह इजरायलियों से जुड़े या उनके स्वामित्व वाले जहाजों को निशाना बनाना जारी रखेगा.
इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इस जब्ती की निंदा करते हुए इसे "आतंकवाद का ईरानी कृत्य" बताया. इसमें कहा गया कि चालक दल के सदस्यों के पास बल्गेरियाई, फिलिपिनो, मैक्सिकन और यूक्रेनी सहित कई राष्ट्रीयताएं थीं, लेकिन कोई इजरायली नहीं था.