YouTube: यूट्यूब ने एक भारतीय मूल (Indian Origan) के व्यक्ति को अपना नया सीईओ चुना है. सुसान वोजिकी के इस्तीफे के बाद अब भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन उनकी जगह लेंगे. इस बीच हम आपको बताते हैं उसने जुड़े कुछ रोचक तथ्य...
नवंबर 2015 में यूट्यूब के साथ जुड़े
यूट्यूब के नए सीईओ नील मोहन अपनी पत्नी हेमा सरीम (Hema Siram) के साथ सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं. नील के करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से हुई थी. साल 2008 में नील गूगल में उस समय शामिल हुए थे, जब उनकी पुरानी कंपनी डबल क्लिक को गूगल ने खरीद लिया था. गूगल ने नील को 544 करोड़ रुपये का बोनस भी दिया था. वो नवंबर 2015 में यूट्यूब के साथ जुड़े थे.
इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की
नील मोहन ने साल 1996 में अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. नील का पहला टारगेट यूट्यूब को फायदे में लाना है. नील यूट्यूब के अलावा वो कपड़ों और फैशन कंपनी स्टिच फिक्स के बोर्ड निदेशक के रूप में भी काम करते हैं.