दुनिया में एक और भारतीय मूल के शख्स का डंका बज रहा है. दरअसल, यूट्यूब ने एक भारतीय मूल के व्यक्ति को अपना नया सीईओ चुना है. इसकी जानकारी कंपनी की ओर से ट्वीट कर दी गई है. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट आईएनसी ने बताया कि यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुसान वोजिकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह अब भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन लेंगे.
बता दें कि नील के करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से हुई थी. साल 2008 में नील गूगल में उस समय शामिल हुए थे, जब उनकी पुरानी कंपनी डबल क्लिक को गूगल ने खरीद लिया था. नील मोहन, फिलहाल यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं. वो नवंबर 2015 में यूट्यूब के साथ जुड़े थे. गौरतलब है कि यूट्यूब की मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई भी भारतीय मूल के ही हैं.