इराक (Iraq) में यूट्यूबर स्टार टीबा अल अली (Youtuber Tiba-al-Ali) के पिता ने उनकी हत्या (Shot dead by father) कर दी जिसके बाद से ही देश में आक्रोश (Protest in iraq) का माहौल है. गार्जियन की रिपोर्ट की मानें तो 22 वर्षीय यूट्यूबर को दिवानिया प्रांत में गोली मारी गई. टीबा अल अली का अपने परिवार के साथ लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था और उनके पिता ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया.
टीबा अली के यूट्यूब पर काफी फॉलोअर्स थे और वो अपने fiance के साथ रोजमर्रा की जिंदगी की अपनी वीडियो अपलोड करती थीं. टीबा अली की मौत के बाद ही देशभर में उन्हें न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है और जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं.