EU संसद में जेलेंस्की का संबोधन, बोले- रूस को नहीं मिलेगी माफी...सम्मान में बज उठी तालियां

Updated : Mar 01, 2022 19:17
|
Editorji News Desk


रूस के हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने वीडियो लिंक के जरिए यूरोपीय संसद (European Parliament) को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि हम सभी यूरोपियन लोगों के साथ रहें. उनके साथ बराबरी के हकदार हों. मुझे भरोसा है कि यह बेहतर होगा और संभव है. उन्होंने कहा कि रूस के हमले में 4 दिन में 16 बच्चों की मौत हुई है. बता दें कि ज़ेलेंस्की का ये संबोधन ऐसे समय में हो हुआ, जब उनका देश रूसी सेना के अटैक का सामना कर रहा है.

अपने संबोधन में ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने मिसाइल से खारकीव शहर के सेंट्रल चौक पर हमला किया. जेलेंस्की ने इसे आतंकी कार्रवाई बताया और कहा कि रूस को कोई माफ नहीं करेगा और इस घटना को भी कोई नहीं भूलेगा.

ज़ेलेंस्की ने दिल छू लेने वाले संबोधन में कहा कि हम सच का सामना करें और यूक्रेन की सहायता के लिए आगे आएं. कोई बहाना नहीं. अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे पर कार्रवाई करने का वक्त आ चुका है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को तुरंत यूरोपियन यूनियन की सदस्यता दी जाए. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमीर ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ से यूक्रेन को तुरंत एक खास प्रक्रिया के तहत सदस्यता प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए कहा.

जेलेंस्की चाहते हैं कि यूक्रेन, यूरोपियन यूनियन का जल्द से जल्द सदस्य बने लेकिन देश को इस संघ में शामिल होने की राह पर लाने का फैसला 27 सदस्य देशों को लेना है. अधिकारियों ने बताया है कि यूक्रेन को यूरोपीय संघ का हिस्सा बनने में कई साल लगेंगे.

उन्होंने कहा कि हम अपनी भूमि और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं, यह जानते हुए भी कि हमारे सारे शहर ब्लॉक हैं. हमें कोई कमजोर नहीं कर सकता, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनी हैं. जेलेंस्की को उनके संबोधन के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला. सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने उनके लिए खड़े होकर ताली बजाई.

ये भी पढ़ें: मौत से पहले Russian सैनिक ने मोबाइल से भेजा मेसेज- 'मां...मुझे डर लग रहा है'  

Vladimir PutinZelenskyEU Parliament

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?