रूस (Russia) से युद्ध (War) के बीच यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) पहली बार अमेरिकी दौरे पर हैं. व्हाइट हाउस (White House) में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के दौरान जेलेंस्की ने साथ देने के लिए अमेरिकी कांग्रेस और वहां की जनता का धन्यवाद दिया.
ये भी देखें: 19 साल बाद रिहा होगा 'बिकनी किलर', नेपाल कोर्ट ने दिया आदेश
मुलाकात के बाद दोनों देशों की ओर से बयान जारी किए गए. इस दौरान जेलेंस्की ने दो टूक कहा कि वो कभी सरेंडर नहीं करेंगे. वहीं अमेरिका ने भी रूस को कड़ा संदेश दिया और साफ कर दिया कि यूक्रेन कभी भी अकेला नहीं रहेगा. इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को 1.85 अरब डॉलर की मदद देने की भी घोषणा की. इस दौरान अमेरिकी सांसदों ने खड़े होकर जेलेंस्की का स्वागत किया और उनके लिए तालियां भी बजाई गईं.
ये भी देखें: चीन में अगले 3 महीनों में कोविड की 3 लहरें! 10 लाख से ज्यादा की हो सकती है मौत-रिपोर्ट