Zombie Virus: दुनिया अभी कोरोना जैसी महारामारी (corona Epidemic) से पूरी तरह उबर नहीं पाई है, लेकिन इसी बीच एक नए वायरस की दस्तक की खबर से परेशानी बढ़ गई है. खबर है कि फ्रांस के वैज्ञानिकों (french scientists) ने रूस में जमी हुई झील (frozen lake in russia) के नीचे दबे 48 हजार 500 साल पुराने जॉम्बी वायरस को फिर से जिंदा करने का दावा किया है. ये खतरनाक वायरस रूस के एक झील में हजारों साल पहले दफ्न हो गया था. कहा जा रहा है कि अगर दुनिया में बढ़ती गर्मी के कारण रूस और साइबेरिया (Siberia) की जमी बर्फ पिघलती है तो दुनिया में चहलका मच सकता है.
यह भी पढ़ें: Jack Ma: जिनपिंग की आलोचना के बाद से ही गायब थे अलीबाबा के फाउंडर, जानिए कहां है चीन का सबसे अमीर शख्स
इस जॉम्बी वायरस के सक्रिय होने से एक बड़ी महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है. वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि 'जॉम्बी वायरस' में अधिक संक्रामक होने की क्षमता है. जॉम्बी वायरस इतना खतरनाक है कि यह कोशिका वाले छोटे जीवों को भी संक्रमित कर देता है.
यह भी पढ़ें: China NEWS: पड़ोसी मुल्क चीन में कोरोना से मचा बवाल, लोग बोले- 'लॉकडाउन नहीं, आजादी चाहिए'
चीन के वुहान की तरह रूस के झील की भी चर्चा होने लगी है. अब लोगों में डर है कि कहीं एक और महामारी न आ जाए. बता दें साल 2021 में हिमालय में दो ग्लेशियरों में बर्फ के नीचे दफन ऐसे दर्जनों वायरस पाए गए थे.