बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पर 13 अक्टूबर से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बांग्लादेश के कोमिल्ला में दुर्गा पूजा पंडालों में हमले के बाद रविवार को रंगपुर के उपजिला पीरगंज में हिंदुओं के घरों को आग लगाने का मामला सामने आया है. बांग्लादेश के मीडिया हाउस ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के 20 घरों को जला दिया.
वहीं पुलिस ने बताया कि एक हिंदू शख्स के आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के बाद ही तनाव पैदा हो गया था. पुलिस ने बताया कि हमने पोस्ट करने वाले युवक के घर सुरक्षा लगाई थी, इसलिए उसका घर बच गया. लेकिन उपद्रवियों ने उसी लोकेशन में आसपास के घरों में आग लगा दी. इस उपद्रव का आरोप जमात-ए-इस्लामी और छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिविर की स्थानीय इकाई पर लगा है.