Jobs In IT Sactor: आईटी सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है. देश की दिग्गज आईटी कंपनियां बड़े स्तर पर भर्ती करने वाली हैं. देश के चार बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), इंफोसिस (Infosys), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) और विप्रो (Vipro) मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 120,000 से अधिक फ्रेशर्स को भर्ती करेंगी.
इंडस्ट्री से चालू वित्त वर्ष में 1.5 लाख से ज्यादा फ्रेशर्स को हायर करने की उम्मीद है. चारों दिग्गज आईटी कंपनियां जिनका देश के कुल आईटी सेक्टर में एक तिहाई से ज्यादा का योगदान है, ने अप्रैल से जून तिमाही में 48,500 से अधिक लोगों को काम पर रखा.
वहीं, एक अनुमान के मुताबिक, मिड साइज आईटी कंपनियां (Mid Size IT Companies) भी इस साल काफी ज्यादा ग्रेजुएट्स को नियुक्त करेगी.