बॉलीवुड की होली से जुड़ा 21 साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) जमकर होली खेलते नज़र आ रहे हैं. वीडियो साल 2000 का है. इसमें शाहरुख और गौरी बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स के साथ होली खेलते नज़र दिख रहे हैं. फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पिछले साल इस वीडियो को शेयर किया था.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'मुक्ता आर्ट्स में होली पार्टी से जुड़ी यादें.' घई का ये वीडियो वापस से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है. बता दें कि कोरोना महामारी के डर और उसकी वजह से लगी पाबंदियों के कारण से ऐसा हो सकता है कि इस साल होली में वैसा धमाल देखने को ना मिले.