हॉलीवुड फिल्म 'गॉडजिला vs कॉन्ग (Godzilla vs Kong)'को देखने का वेट कर रहे फैंस का इंतजार खत्म हुआ. बुधवार को ये फिल्म भारत में रिलीज कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग में भी गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. बता दें, कि भारत में इस फिल्म को 26 मार्च को रिलीज किया जाना था, लेकिन इसे 2 दिन पहले यानी 24 मार्च को ही रिलीज कर दिया गया. फिल्म में रेबेका हॉल (Rebecca Hall), अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड (Alexander Skarsgård), मिली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown) और ब्रायन हेनरी (Brian Tyree Henry) अहम भूमिकाओं में हैं.