कोरोना वायरस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बदहाल होती जा रही है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपने 23 साल पुराने प्रोडक्शन यूनिट को बंद कर दिया है. इस यूनिट से सालाना करीब एक लाख कारें बनकर बाज़ार में आती थीं. खबरों के मुताबिक कपनी ने खर्चे कम करने की वजह से 1997 बने और 150 एकड़ जमीन में फैले इस प्लांट को बंद किया है. अब सभी कारों का प्रोडक्शन अब कंपनी के राजस्थान के अलवर प्लांट में होगा. अच्छी बात ये है कि कंपनी ने यहां के तमाम कर्मचारियों को तपुकारा प्लांट में शिफ्ट कर दिया है.